नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों के बीच बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है 28 दिसंबर को चलने वाली बुद्ध सर्किट टूरिस्ट ट्रेन में देश विदेश के ढेरों टूरिस्टो ने अपनी सीट बुक कराई है लग्जरी ट्रेन के तौर पर जाने जाने वाली बुद्ध सर्किट टूरिस्ट ट्रेन अपने आप में खास है इसमें दो-दो चलते-फिरते रेस्टोरेंट है इस ट्रेन में सिर्फ सेकंड एसी और फर्स्ट एसी की सीटें उपलब्ध है 156 लोगों को ट्रेन यात्रा करा सकती है इसमें से अब तक 124 सीटें बुक हो चुकी हैं इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का किराया तकरीबन ₹100000 प्रति व्यक्ति है भारतीय टूरिस्ट के लिए आईआरसीटीसी एक खास ऑफर दे रही है जिसमें अगर कोई कपल टिकट बुक करता है तो उसके साथी को 50 फ़ीसदी की रियायत भी की जा रही है
IRCTC has Buddha Circuit Tourist Train where it offers 8-day tour to Delhi, Bodh Gaya, Rajgir and Nalanda, Varanasi, Lumbini, Kushinagar Sravasti and Agra. Buddhist tourist train covers all the places which had a significant impact on Buddha’s life and teachings. Board the Buddhist train from Safdarjung Railway Station in Delhi as it heads for religious and traditional Gaya.
0 Comments